कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी

Siddharth Malhotra Kiara Advani wedding २०१२ में आई डायरेक्टर कारन जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के तीनो स्टूडेंट अब शादीशुदा हो गए है।

बॉलीवुड की क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज फाइनली शादी ने बंधन में बंध गए हैं, बता दें कि ये कपल पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहा था।

जी हाँ वरुण धवन और आलिआ भट्ट के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी शादी कर ली है।
जिससे हम कह सकते है की कारन जोहर के तीनो स्टूडेंट अब बड़े हो गए और शादी कर ली लेकिन अभी तक स्कूल का प्रिंसिपल मतलब कारन जोहर ने अभी तक शादी तो दूर उसके चर्चे तक बॉलीवुड में नहीं होते।

इससे पहले टीवी शो में कई किआरा अडवाणी ने शादी के बारे में पूछने पर सटीक जबाब नहीं दिया था लेकिन ७ फेब्रुअरी का वो दिन आ ही गया जब लोगों को पता ही चल गया। किआरा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ७ फेब्रुअरी को जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस होटल में पहले हल्दी की रस्म हुई फिर दोनों ने सात फेरे लिए।

People also read: Movie Reviews

हालाँकि इस शादी को मीडिया से दूर रखा गया था जिससे कड़ी निगरानी होने के कारण सिद्धार्थ कियारा की शादी के किसी भी फंक्शन की तस्वीरें सामने नहीं आई लेकिन बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शादी के कुछ ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर करि और कैप्शन में लिखा “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.’ हम अपने आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।
वहीं मेहमानों की बात करें तो ईशा अंबानी उनके पति आनंद पीरामल, करण जौहर, शाहिद कपूर मीरा कपूर और जूही चावल जैसे बॉलीवुड सितारे इस शादी में पहुंचे थे.

बता दें, शेरशाह की सेट पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों कई फंक्शन में साथ नजर आए थे. वहीं फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी, जिसके चलते दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सुर्खियों में आई थीं.
ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं सिड और कियारा की इन वेडिंग खूबसूरत फोटोज पर जिसमें दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं।

Siddharth Malhotra Kiara Advani wedding

Leave a Comment

मिर्जापुर सीरीज़ का धमाकेदार फिल्म रूपांतरण – जल्द सिनेमाघरों में! 🎬 Janhvi Kapoor ने गोल्डन गाउन में बिखेरा जलवा: देखें 10 दिलकश लुक्स प्रज्ञा जयसवाल का ये लुक, रकुल की शादी में डटी रही सबकी निगाहें। व्हाइट टॉप में अवनीत कौर का ग्लैमरस लुक, देखें तस्वीरें कंगना बनीं इंदिरा! “इमरजेंसी” का टीजर मचा रहा धूम! किसी बार्बी डॉल से काम नहीं लगती सारा अलीखान फोटो शेयर करके खुद लिखा मनीष मल्होत्रा के दिवाली पार्टी में नीली साड़ी में पहुंची कृति सेनन तारा सुतारिया की नीली साड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल मनीष मल्होत्रा की टिशू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं जान्हवी कपूर इस स्टार किड्स के सामने हो जायेंगे सारा और अनन्या फेल जब रखेगी कदम