शाहरुख़ खान की फिल्म रईस की एक्ट्रेस माहिरा खान के वेडिंग एल्बम की तस्वीरें हो रही वायरल देखें तस्वीरें...

Image Source: instagram@mahirahkhan

पाकिस्तान फिल्म स्टार माहिरा खान रविवार, 1 अक्टूबर को अपने पुराने प्रेमी सलीम करीम के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।

Image Source: instagram@mahirahkhan

मंगलवार, 3 अक्टूबर को, रईस अभिनेत्री ने अपनी स्वप्निल आउटडोर शादी की पहली तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'बिस्मिल्लाह।'

Image Source: instagram@mahirahkhan

तस्वीरों में माहिरा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने शादी में आइस ब्लू कलर का लहंगा पहना था। लहंगे को डिजाइनर फराज मनन ने बनाया है।

Image Source: instagram@mahirahkhan

इन तस्वीरों पर फैंस  के ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। जिसमे सोनम कपूर ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा,'Congratulations beautiful girl. God bless you both.'

Image Source: instagram@mahirahkhan

यह शादी पाकिस्तान के हिल स्टेशन भुर्बन में हुई थी। जहाँ उनका बेटा अज़लान भी मौजूद था और माहिरा को गलियारे तक ले जाता है।

Image Source: instagram@mahirahkhan

मौनी रॉय ने किया कमेंट, 'Heartiest congratulations to both of you. Wish you the happiest most meaningful journey ahead.'

Image Source: instagram@mahirahkhan

माहिरा ने अपने विवाह समारोह का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर साझा किया और इसे कैप्शन दिया, 'My Shehzada, Salim.'

Image Source: instagram@mahirahkhan

माहिरा खान ने साल 2007 में अली असकरी से शादी की थी। उनकी शादी 2015 में टूट गई थी। माहिरा और सलीम करीम पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

Image Source: instagram@mahirahkhan

माहिरा खान ने शादी के बाद शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करी है जिसके उनके तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 

Image Source: instagram@mahirahkhan