टीवी से बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने खूबसूरती से फैंस के होश उड़ा देती हैं।
Image Source: @okhandeankita
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। इस शो के बाद वे इंडस्ट्री में एंट्री करना चाहती थीं।
Image Source: @okhandeankita
अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फोटोज और वीडियोज आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं।
Image Source: @okhandeankita
अब अंकिता लोखंडे ने अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस पिंक कलर की सिमरी साड़ी पहनें नजर आ रही हैं।
Image Source: @okhandeankita
अंकिता लोखंडे ने गले में खूबसूरत हैवी डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। इस आउटफिट में अंकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
Image Source: @okhandeankita
इस साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने न्यूड मेकअप कर रखा है, जो उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार रहा है।
Image Source: @okhandeankita
इन तस्वीरों में अंकिता साड़ी पोज देती नजर आ रही हैं। जिसमे वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
Image Source: @okhandeankita
अंकिता लोखंडे वेस्टर्न लुक में भी कहर बरपाना अच्छे से जानती हैं. इस ग्लैमरस अंदाज में अंकिता ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं।
Image Source: @okhandeankita
अंकिता लोखंडे सबसे हसीन एक्ट्रेस में शुमार हैं,.बदलते टाइम के साथ अंकिता और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं।