पिंक शिमरी साड़ी में अंकिता लोखंडे अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैन्स को मदहोश कर रही हैं। देखें तस्वीरें

टीवी से बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने खूबसूरती से फैंस के होश उड़ा देती हैं।

Image Source: @okhandeankita

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। इस शो के बाद वे इंडस्ट्री में एंट्री करना चाहती थीं।

Image Source: @okhandeankita

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फोटोज और वीडियोज आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं। 

Image Source: @okhandeankita

अब अंकिता लोखंडे ने अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस पिंक कलर की सिमरी साड़ी पहनें नजर आ रही हैं। 

Image Source: @okhandeankita

अंकिता लोखंडे ने गले में खूबसूरत हैवी डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। इस आउटफिट में अंकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। 

Image Source: @okhandeankita

इस साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने न्यूड मेकअप कर रखा है, जो उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार रहा है। 

Image Source: @okhandeankita

इन तस्वीरों में अंकिता साड़ी पोज देती नजर आ रही हैं। जिसमे वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। 

Image Source: @okhandeankita

अंकिता लोखंडे वेस्टर्न लुक में भी कहर बरपाना अच्छे से जानती हैं. इस ग्लैमरस अंदाज में अंकिता ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। 

Image Source: @okhandeankita

अंकिता लोखंडे सबसे हसीन एक्ट्रेस में शुमार हैं,.बदलते टाइम के साथ अंकिता और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं।